शहीद के परिजन से मिलने पहुंचे सीएम बादल

गुरदासपुर : पंजाब राज्य के गुरदासपुर क्षेत्र में हुई आतंकी घुसपैठ के दौरान शहीद हुए गुरदासपुर के एसपी बलजीत सिंह का अंतिम संस्कार कपूरथला में किया जाना है। मगर इसके पहले मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शहीद को नमन करने उनके घर पहुंचे और उनके परिजन से भेंट की। उल्लेखनीय है कि एसपी बलजीतसिंह के परिजन ने शहीद के परिवार में उनके पुत्र को पुलिस अधीक्षक और उनकी बेटियों को तहसीलदार के पद पर नियुक्त करने की मांग की थी और कहा गया था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे शहीद का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे मगर इस मसले पर प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त कर दिया जिसके बाद परिजन ने मुख्य मांगों को छोड़ने का निर्णय लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार शहीद बलजीतसिंह के पुत्र मनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस महानिरीक्षक लोकनाथ आगरा ने उन्हें आश्वासन दिया है जिसके बाद वे शहीद बलजीत सिंह का अंतिम संस्कार करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य में पदस्थ दिवंगत पुलिस अधीक्षक खुफिया की पत्नी कुलवंत कौर ने ऐसे ही एक मामले में उनके ससुर के निधन पर पति की नियुक्ति संबंधी विलंब को लेकर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मामले में उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति में करीब 2 वर्ष का समय लगा था। 

Related News