मोदी के आंगन में जलीकट्टू की गूंज

नई दिल्ली। तमिलनाडु  में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन जलीकट्टू की  गूंज   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचा दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने मोदी से मुलाकात करते हुये यह कहा कि वे लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुये अध्यादेश लायें। 

गौरतलब है कि पोंगल के मौके पर आयोजित होने वाले जलीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगा रखा है। प्रतिबंध के बाद भी तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में जलीकट्टू का आयोजन होने की जानकारी मिली है वहीं प्रतिबंध का विरोध करने वाले लोगों द्वारा प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से यह कहा है कि मामला चुंकि न्यायालय में  है इसलिये वे कुछ नहीं कर सकते, फिर भी धार्मिक महत्व को जानते है। इस मामले में पीएमके नेता अंबुमणि रामदास भी मोदी से मिलना चाहते है और उन्होंने मुलाकात के लिये समय मांगा है। 

 

 

Related News