बहुमत साबित करने के बाद पलानीस्वामी ने जयललिता को दी श्रद्धांजलि

चेन्नई: कई दिनों की राजनितिक उठापटक के बाद हाल में तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने फ्लोर टेस्ट में विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया. जिसमे तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री पलानीस्वामी को 122 विधायकों का समर्थन मिला. इसके बाद पलानीस्वामी ने जयललिता मेमोरियल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री व दिवंगत जयललिता को श्रद्धांजलि दी. 

बता दे कि पनीरसेल्वम के मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद से ही सियासत में बहुत ज्यादा हलचल मच गयी थी, जिसमे शशिकला के मुख्यमंत्री नही बनने की दशा में उन्होंने पलानीस्वामी को इस पद के लिए चुना था, किन्तु बाद में राजनितिक अवरोध के चलते विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट किया गया, जिसमे पलानीस्वामी को विश्वासमत के समर्थन में 122 वोट जबकि 11 वोट उनके खिलाफ मिले. जिसके चलते पलानीस्वामी को पूर्ण बहुमत मिला. विश्वास मत से पहले हुए जमकर हंगामे की वजह से विपक्षी डीएमके और कांग्रेसी विधायकों को वोटिंग के वक्त बाहर रखा गया था.

विश्वास मत के बाद पलानीस्वामी अपने विधायकों के साथ जयललिता मेमोरियल पहुंचे और जयललिता  को श्रद्धांजलि दी.

पन्नीरसेल्वम ने शशिकला को पार्टी से निकाला!

पालानीसामी बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

जेल में मोमबत्ती बनाएंगी शशिकला, 50 रुपए दिहाड़ी-कोई छुट्टी नहीं

 

Related News