CM नीतीश कुमार ने कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल में भागीदारी पर नहीं हुई कोई बात

पटना। केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जनता दल यूनाईटेड को शामिल नहीं किए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जेडीयू के सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई। उनका कहना था कि यदि जेडीयू से जुड़ी कोई बात होगी तो वे उसे स्वयं ही बता देंगे। दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया में चर्चा कर कहा कि लालू प्रसाद यादव मेरा उपचार करने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें किसी के बयान पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने कहा कि हम तो कार्य को प्रधानता देते हैं। गौरतलब है कि बिहार में जेडीयू भाजपा गठबंधन बना और फिर यह माना गया कि केंद्र स्तर पर भी जेडीयू एनडीए के साथ शामिल होगी। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना के किसी नेता को भी स्थान नहीं दिया गया है

हालांकि कहा गया था कि शिवसेना में इस बात को लेकर नाराजगी थी और शिवसेनिकों ने इस बात पर शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार भी किया था। दूसरी ओर जेडीयू के किसी सांसद को मंत्री पद न दिए जाने पर नीतीश ने कहा कि इस मामले में भाजपा नेताओं से नहीं हुई है।

बिहार बाढ़: सर्वेक्षण करने के बाद PM मोदी ने 500 करोड़ की सहायता राशि देने का किया एलान

शरद यादव का आरोप नीतीश कुमार ने खुद जेडीयू को छोड़ा

जयंत चौधरी का भी लालू की रैली को समर्थन

पीएम मोदी आज बिहार के बाढ़ग्रस्त चार जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

 

Related News