अनंतपुर ट्रैन हादसा : CM ने दिए जांच के आदेश, हेल्पलाइन नंबर जारी

अनंतपुर : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार देर रात राज्य के अनंतपुर जिले में हुए रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे में छह लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को अनंतपुर जिले में मदकसिरा रेलवे क्रॉसिंग के करीब ग्रेनाइट से लदे एक ट्रक के नांदेड एक्सप्रेस में टक्कर मारने की इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलगाड़ी नांदेड से बेंगुलरू जा रही थी। चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर शोक जताया। हादसे में कर्नाटक विधानसभा के विधायक ए. वेंकटेश नाइक सहित छह लोगों की मौत हो गई।

दूसरी और घटना के बाद अधिकारियों ने दुर्घटना से संबंधित सूचनाएं एवं जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- दुर्घटनास्थल का हेल्पलाइन नंबर 9701374062 है। पेनुकोंडा के राजस्व संभाग अधिकारी (आरडीओ) का नंबर 08555-220228 है। धर्मवरम का हेल्पलाइन नंबर 08559-222555 है। अनंतपुर रेलवे का हेल्पलाइन 08554-236444 है।

Related News