प्रवासी दिवस मनाने अखिलेश पत्नी व बच्चों संग पहुंचे ताजमहल

आगरा : आगरा में 4 व 5 जनवरी को प्रवासी दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरी सेना के साथ आगरा स्थित ताजमहल देखने पहुंचे। साथ ही कई तस्वीरें भी खिंचवाई। इस समारोह में यूपी सरकार के कई मंत्री भी शिरकत कर रहे है। अखिलेश यादव ने इसके लिए तीन दिवसीय समारोह आयोजित की है।

जिसमें इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का, आंत्रप्रेन्योर फ्रैंक इस्लाम व फिल्ममेकर संजय खान भी शिरकत करेंगे। सीएम के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव और उनके बच्चे भी ताजमहल देखने का आनंद उठा रहे है। अखिलेश ने यहां दुनिया भर से आए एनआरआई से मुलाकात की और उतर प्रदेश के विकास के संबंध में चर्चा की। इन तस्वीरों में उनके साथ देश-दुनिया से आए खास मेहमान है।

हर साल 9 जनवरी को भारत में प्रवासी दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद प्रवासी भारतीयों ने भारत के विकास के लिए क्या-क्या किया, ये बताना है। इसकी शुरुआत तब हुई जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 में साउथ अफ्रीका से मुंबई लौटे थे। इसके लिए स्पान्सर मिनिस्टरी ऑफ ओवरसीज इंडियन अफेयर्स करती है।

Related News