यूपी-बिहार को शौचालयों के निर्माण में गति हासिल करनी है, वेंकैया नायडू

नई दिल्ली. भारत के शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भारत में निजी शौचालयों के निर्माण में हुई प्रगति पर दोहराया है की इस मामले में  भारत में काफी प्रगति हुई है. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आगे दोहराया की यह पहल अनोखी और चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इसमें सफाई सेवाओं और बुनियादी ढांचे के लिए मांग पैदा करने पर जोर दिया गया है. व इसके लिए अभी यूपी व बिहार जैसे राज्यों को इसके लिए गति बढ़ानी होगी. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने यह बात ‘सभी मिशनों की जननी' के तहत इस मिशन के एक वर्ष पूरा होने पर एक कार्यक्रम में कही. इस मिशन में अभी देश की राजधानी सहित पांच केंद्रशासित क्षेत्रों में शौचालयों को बनवाने का कार्य अभी शुरू होना है. 

तथा इस मिशन के तहत मार्च 2016 तक 25 लाख घरेलू शौचालयों का निर्माण करना है. अभी तक 4.65 लाख शौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया गया है. इस मिशन के तहत मिली रिपोर्ट में दोहराया गया है की गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, छत्तीसगढ, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा ने घरेलू शौचालयों के निर्माण में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन प्रस्तुत किया है. 

 

Related News