विद्यार्थियों की बांछें खिली, पहली रैंक पर दो छात्रों की दावेदारी

भोपाल : मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों की बांछे खिल गई। विद्यार्थी इंटरनेट और अन्य माध्यमों से अपना परिणाम देखने लगे। इस बीच स्टूडेंट्स ने व्हाट्सएप एक दूसरे के रिज़ल्ट की जानकारी ली और अपने परिचितों का मुंह मीठा करवाया। इस परीक्षा में सिंगरौली के संदीप कुमार शाह और कटनी के शिवम दुबे ने पहली रैंक पाई।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए इस परिणाम में इस बार उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का परिणाम 49.79 रहा। जिसमें लड़के और लड़कियों ने समान रूप से सफलता पाई। जहां लड़कियों का प्रतिशत 50.18 रहा तो वहीं उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 49.45 रहा। इस बार इस परीक्षा में 451096 छात्र और 387544 में से 445991 छात्रों और 384751 छात्राओं ने भागीदारी की। इस परीक्षा में 220356 छात्र उत्तीर्ण रहे वहीं 192920 छात्राऐं पास हुईं। इस बार राज्य की प्रावीण्य सूची में सिंगरौली के संदीप कुमार शाह पिता गौतम प्रसाद शाह और कटनी के शिवम दुबे पिता ऋषिराज दुबे ने पहली रैंक पाई।

दूसरी रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थी में दतिया के आयुष श्रीवास्तव शामिल रहे। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम जानने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाईट http://mpresults.nic.in/mpbse/Xhsc-2015/X_class_15.htm पर लाॅग इन किया जा सकता है। यही नहीं मोबाईल फोन, एसएमएस के अलावा माशिमं. की वेबसाईट पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं।

स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपीबीएससी रिज़ल्ट देखा जा सकता है। एसएमएस के माध्यम से परिणाम जानने के लिए एमपी 10 स्पेस आपका रोल नंबर के साथ इसे 5676750 पर एसएमएस किया जा सकता है। एमपी 10 स्पेस रोल नंबर के साथ 56263 और 52070 पर भी एसएमएस किया जा सकता है।

Related News