Clash Royale एंड्राइड गेम पर

Supercell कंपनी के द्वारा इस गम का निर्माण किया गया. देखा जाये तो इस गेम को स्ट्रेटेजी केटेगरी में रखा है. इस गेम को प्लेयर रियल टाइम में दो प्लेयर के साथ खेल सकता है. गेम खेलने पार प्लेयर को कार्ड्स अवार्ड में मिलेंगे. जो गेम के आगे के लेवल को परकारणे में ऐडा करेंगे. प्लेयर अपने हिसाब से इस गेम को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है. चाहे तो प्लेयर  अपने हिसाब से मोड को सलेक्ट कर सकता है.

प्लेयर को गेम के हर लेवल को पार करने के लिये हर एक प्रकार का जरुरी कंट्रोलिंग फीचर दिया है. इस गेम को लेकर प्लेयर के फीड बैक अच्छे के अलावा प्लेयर इस गेम को लेकर पागल है.Clash Royale गेम की ओवरऑल प्लेयर्स की बात करे तो अभी तक इस गेम को 15 लाख से भी ज्यादा प्लेयर्स के द्वारा खेला गया है. इसके अलावा गेम की रेटिंग 4.5 दी है. Clash Royale गेम को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा. आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है. 

आपका सुपर हीरो CHAKRA World Siege एंड्राइड गेम

न्यू एम्पायर Final Fantasy XV गेम

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए तैयार भारत का पहलवान

 

Related News