न्यायिक सेवा सिविल जज मुख्य परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

सिविल जज के पदों के लिए 28 फरवरी को लिखित परीक्षा ली गई थी और इस परीक्षा में बहुत से लोगों में भाग लिया था .इस लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है .कुल 197 पदों के लिए 605 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.इस हुई परीक्षा में 197 में से 99 पद सामान्य श्रेणी के हैं.एससी के 41,एसटी के चार तथा ओबीसी के 53 पद हैं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे) मुख्य परीक्षा-2015 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया कुल 197 पदों के लिए 605 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. साक्षात्कार अप्रैल के पहले सप्ताह से संभावित है.

197 में से 99 पद सामान्य श्रेणी के हैं. एससी के 41,एसटी के चार तथा ओबीसी के 53 पद हैं। क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत 39 रिक्तियां महिलाओं के लिए हैं.डीएफएफ श्रेणी के लिए चार पद आरक्षित हैं.

सचिव सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Related News