शहर में पानी संकट गहराया, उपायुक्त ने बुलाई आपात बैठक

धनबाद: शहर में जल संकट गहराता चला जा रहा है. गुरुवार को शहर के 18 में से केवल पांच जलमीनार से ही आपूर्ति हुई. डीवीसी के अधिकारी का कहना है की मैथन में पानी की परेशानी नहीं है. आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं होने से परेशानी हो रही है. 

मामले में उपायुक्त केएन झा ने गुरुवार देर रात आपात बैठक की. जिसमे नगर निगम, माडा के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता शामिल हुए. बैठक में  चैनल बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए पॉकलेन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

इसी के साथ जामाडोबा से धनसार तक आयी पाइपलाइन से भी शहर में जलापूर्ति शुरू कराने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इस पाइप लाइन से पानी आने के कारण बैंक मोड़, गांधी रोड, मटकुरिया, धोबाटांड़ के लोगों को पानी मिलने लगेगा.

Related News