सफाई नहीं होने से परेशान है नागरिक

उज्जैन। शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा रही है और इस कारण  नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो नगर निगम द्वारा हर दिन ही गली मोहल्लों और काॅलोनियों में कचरा गाड़ियों को भेजा जाता है और लोग भी अपने घरों का कचरा आदि गाड़ियों में डालते है, बावजूद इसके सफाई की स्थिति खराब है।

नागरिकों ने बताया कि घरों का कुड़ा करकट तो लेने के लिये गाड़ियां  आ जाती है लेकिन सफाई के लिये कर्मचारी नहीं आते है। यदि आते भी है तो सफाई ठीक ढंग से नहीं होती है और चारों ओर गंदगी फैली होने के कारण बदबू आती है। वैसे भी अभी अन्य कई शहरों में चिकनगुनिया व डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां फैल रही है लेकिन उज्जैन में सफाई के नाम पर कोताही बरती जा रही है।

नागरिकों की शिकायत यह भी है कि सफाई कर्मी आते तो है, लेकिन अधुरी सफाई करते हुये गंदगी वहीं छोड़कर चले जाते है। इसकी शिकायत भी कई बार नगर निगम के अधिकारियों को की गई है, परंतु नागरिकों की सुनवाई नहीं होती है। इधर चिकित्सकों का कहना है कि बीमारी से बचाव के लिये सफाई का ध्यान रखना जरूरी है ताकि मच्छर पैदा न हो सके। 

 

Related News