सीआईएसएफ अधिकारियों की समझदारी से महिला को वापस मिला उसका रुपयों से भरा बैग

नई दिल्ली। यदि गलती से आपका बैग किसी और के पास चला जाता है, तो आप उसे दोबारा पाने की चाहत छोड़ ही देते है। लेकिन जब उसमें 80 हजार रुपए हो, तो क्या होगा। दिल्ली मेट्रो में ऐसा ही एक किस्सा हुआ। लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सुझबूझ के कारण बैग को दोबारा पाया जा सका।

दरअसल दिल्ली मेट्रो में एक महिला का बैग गलती से एक दूसरी महिला ने उठा लिया। मामला रविवार को नेताजी सुभाष प्लेस स्टेशन की है। महिला राजस्थान से आई थी। बैग के गुम होते ही महिला ने सीआईएसएफ के अधिकारियों से संपर्क किया। महिला ने बताया कि बैग में नकदी, सेलफोन व कुछ जरुरी दस्तावेज थे।

महिला ने जब बैग को एक्स रे स्कैनिंग मशीन में डाला, तभी वो लापता हो गया। सुरक्षा टीम ने उसी समय लावारिस स्थिति में पड़ा वैसा ही एक बैग पाया जो बलिया के एक व्यक्ति का था और उस व्यक्ति ने गलती से उस महिला का बैग उठा लिया था। उस व्यक्ति को स्टेशन पर वापस बुलाया गया और उचित सत्यापन के बाद दोनों यात्रियों को उनके बैग सौंप दिए गए।

Related News