CISF जवानों ने एक दूसरे पर दागी गोलियां, 4 की मौत

औरंगाबाद : मामूली विवाद में जवानों द्वारा एक दूसरे पर गोलियां दागने का मामला सामने आया है। घटना में कम से कम चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है, जबकि कुछ लोग घायल भी हो गये। पुलिस अधिकारियो ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिले के नरारी कला थाना अंतर्गत एनपीजीसी परियोजना में गुरूवार को मामूली विवाद हुआ था।

बताया गया है कि विवाद इतना बड़ा कि सीआइएसएफ के जवान आपस में उलझ गये वहीं देखते ही देखते जवानों ने आपस में गोलीबारी करना शुरू कर दी। घटना में दो की मौत तो मौके पर ही हो गई जबकि दो की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई।

बताया गया है कि गोली किसी एक जवान ने चलाई थी, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल पहुंचा तथा परियोजना का काम रोक दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव हो गया है।

यमन में सेलरी लेने पहुंचे जवानों के बीच आत्मघती हमला, 30 जवानों की मौत

मेरे वीर जवानों, खत्म कर डालों दुश्मनों को

Related News