25 फीसदी तेज हो जायेगा क्रोम...

सभी जानते है की गूगल क्रोम ब्राउजर दूसरे ब्राउजर से पेज रेंडरिंग के मामले में काफी तेज है. कम्पनी इसे अब और भी तेज बनाने वाली है और इसमें अब brotli को भी जोड़ने वाली है. यह एक नया प्रकार का एल्गोरिदम है. जो कंटेट को कम्प्रेस करता है. इसके बाद क्रोम 25 फीसदी तेज हो जायेगा. इसका असर केवल उन ही पेजो पर दिखाई देगा जो HTTPS प्रोटोकॉल यूज करते है.

गूगल के एक इंजीनियर इल्या ग्रिगोरिक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि brotli को गूगल पिछले साल ही पेश कर चूका है. इससे क्रोम ब्राउजर के अगले वर्जन में शामिल किया जायेगा. इस प्रोग्राम का फायदा वेब कोरम ब्राउजर के आलावा एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी मिलेगा.

यह मोबाईल यूजर्स के लिए काफी खास होगा. इससे डेटा ट्रांसफर तो कम होगा ही साथ ही बैट्री खपत भी कम होगी.

Related News