आसान होगा क्रोम ब्राऊजर से आॅनलाइन पेमैंट करना

क्रोम ब्राऊजर का अभी तक इस्तेमाल आॅनलाइन पेमैंट करने के साथ अन्य कार्यो में भी होता था. किन्तु हाल ही में गूगल ने इसमें सुधार कर नए फीचर्स को जोड़ दिया है. जिसकी वजह से अब क्रोम ब्राऊजर की सहायता से आॅनलाइन पेमैंट करना और भी आसान हो जायेगा. जिसके लिए गूगल ने हाल ही में क्रोम का लेटैस्ट वर्जन रिलीज किया है

क्रोम में गूगल पे फीचर एड करने से कम्पनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह सुविधा प्रदान करवाना चाहती है. इसके साथ ही गूगल ने वैब स्टैंडड पर पेमैंट्स को आसान बनाने के लिए एंड्रायड पे को क्रोम में एड कर दिया है. अभी आई.ओ.एस. डिवाइसिस में इस फीचर के आने की कोई जानकारी नहीं है.

इस क्रोम ब्राऊजर की सहायता से एंड्राॅयड यूजर्स कुछ ही समय में आॅनलाइन पेमैंटस को संभव कर सकता है.  इसकी जानकारी देते हुए गूल ने अपने ब्लॉग में  लिखा है कि एंड्राॅयड के लिए क्रोम का नया वर्जन 15 प्रतिशत तेज होगा. इसके साथ ही इस अपडेट को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाऊनलोड किया जा सकता है.

बहुत जल्द क्रोम ब्राउजर पर कर पाएंगे वॉयस कॉलिंग

Related News