बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर करियर के लिए -क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू

आप जब भी अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होता है. जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं.किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेकर हम अपने करियर को बनाने में सरलता पाते है .

तो आप ऐसे संस्थान का चयन करें जिसका जहां वातावरण अच्छा हो क्योंकि वातावर से ही हमारा मन उस दिशा की और जाता है .यदि पढाई अच्छी होगी साथ ही साथ एक अच्छा माहौल होगा तो हम भी वैसा ही करेगें और ऐसा करने में हमारी उन्नति होगी .

कॉलेज का नाम : क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू

कॉलेज का विवरण: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना 1969 में हुई थी और इसे बंगलौर यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है. यह पहले क्राइस्ट कॉलेज के नाम से जाना जाता था. पूरे दक्षिण भारत में क्राइस्ट पहला ऐसा कॉलेज है जिसे NAAC ए से एक्रिडिटेशन प्राप्त है. 

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ कॉमर्स डिग्री: बी.कॉम अवधि: 3 साल योग्यता: कॉमर्स से 12वीं पास  एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन प्रक्रिया मई- जून के महीने में शुरू होती है. एडमिशन मेरिट पर होता है.

कोर्स का नाम : मास्टर ऑफ कॉमर्स डिग्री: एम.कॉम अवधि: 2 साल योग्यता : बी. कॉम, बीबीएम, बीबीए में 50 फीसदी फीसदी अंको से पास एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन प्रक्रिया मई- जून के महीने में शुरू होती है. एडमिशन मेरिट पर होता है.

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स) डिग्री: बी.कॉम अवधि: 3 साल योग्यता: 60 फीसदी अंको के साथ कॉमर्स से 12वीं पास  एडमिशन प्रक्रिया : एडमिशन प्रक्रिया मई- जून के महीने में शुरू होती है. एडमिशन मेरिट पर होता है.

पता: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, होसर रोड, बंगलौर, कर्नाटक- 560029 फोन : 080 - 40129100 ईमेल : [email protected] वेबसाइट : www.christuniversity.in 

शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ के रिक्त पदों पर होगी भर्ती

Related News