शिवराजसिंह चौहान: प्रदेश की 70 फीसदी जनसंख्या करीबी रेखा के नीचे, कैसे?

इंदौर| प्रदेश की कुल जनसंख्या साढ़े सात करोड़ है, ऐसे में 5 करोड़ से ज्यादा गरीब प्रदेश में कैसे हो सकते है, कई जगह पर तो इलाके की कुल आबादी से ज्यादा गरीब है, यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कही है, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ी बरलाई ग्राम में 'ग्रामोदय से भारत उदय' अभियान के तहत जनसभा को संबोधित कर रहे थे, 

मुख्यमंत्री ने कहा की, केंद्र और राज्य सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लिए बेहतर सुविधाए मुहैया कराने की और प्रयास कर रही है, लेकिन सरकारी आकड़ो के अनुसार प्रदेश में 70 फीसदी जनसंख्या गरीबी रेखा के नीचे है, गड़बड़ी सुधारने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है, 

शिवराज का कहना है की 'ग्रामोदय से भारत उदय' अभियान के तहत ग्रामसभाओं में गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों के सार्वजानिक किये जायेंगे, मुख्यमंत्री द्वारा लोगो से अपील की गयी है की जिस किसी भी व्यक्ति का नाम गलत तरीके या गलती से सूचि में शामिल किया गया है, वह खुद आगे आ कर अपना नाम वापस ले, ताकि दुसरे ज़रूरतमंद  लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंच पर ग्राम संसद में विधायक राजेश सोनकर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे,

Related News