चेहरे के आकार के हिसाब से करे सनग्लासेस का चुनाव

आज हम आपको जिस फैशन के बारे में बताने जा रहे  हैं वह है शेड्स. अपनी पर्सनैलिटी को बढ़ाने के लिए शेड्स भी पहने जाते हैं. पहले लड़कियां सिर्फ वैस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही सनग्लासिस लगाती थी लेकिन अब ट्रडिशनल ड्रैस के साथ रिफलैक्टर सनग्लासिस वियर करना खूब चलन में है.

आइए जानें किस तरह के चेहरे पर कौन-सी शेप की सनग्लास लगाकर आप आकर्षक लुक पा सकती हैं. 

1-राऊड फेस शेप के लिए ओवल और राऊड शेड्स को न पियर करें. वाइड फ्रेम सनग्लासिस गालों से चेहरा पतला दिखाई देने लगता है. गोल चेहरे के लिए वाइड फ्रेम वाले शेड्स ही पहने करें. 

2-हार्ट शेप के चेहरे के लिए ओवरसाइज फ्रेम बैस्ट है. इस गार्जियस सनग्लासिस से आप और भी आकर्षित लुक पा सकते हैं. 

3-डायमंड फेस शेप के लिए ब्राड साइज के सनग्लासिस खूब जचते हैं. लहंगे या साड़ी के साथ पियर किए हुए शेड्स आपकी पर्सनैलिटी को और भी बढ़ा देते हैं. 

4-इस तरह के चेहरे के लिए चोरस और आयताकार आकार के रिफलैक्टर को छोड कर और कोई भी सनग्लासिस पियर कर सकते हैं. 

बॉडी शेप के हिसाब से करे कपड़ो का चुनाव

Related News