टीवी पर पुरुषों को शो पीस की तरह खड़ा कर दिया जाता है

टेलीविजन के चर्चित सीरियलो में शामिल टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के बारे में तो आप जानते ही है. सीरियल में हमे चिराग मोदी के किरदार में अभिनेता नीरज भारद्वाज नजर आ रहे है. अब इस अभिनेता का मानना है कि धारावाहिकों में केवल महिलाओं को ही महत्व दिया जाता है जबकि पुरुषों को शो पीस की तरह खड़ा कर दिया जाता है।

नीरज जल्ह ही ‘वफा 2’ और ‘शादी के बाद लव मैरिज’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय को लेकर उत्साहित हैं। वह एक मराठी और एक मलयालम फिल्म में भी नजर आएंगे।

नीरज ने कहा, “सीरियल में इन दिनों केवल महिलाओं को महत्व दिया जा रहा है. पुरुषों को हाशिये पर ढकेल दिया गया है, उनका इस्तेमाल शो पीस की तरह किया जा रहा है. वे खाली जगह भरने वाले होकर रह गए हैं।”

'रईस' की 'लैला' को 24 घँटे में ही किसी ने कही का न छोड़ा

करिश्मा कपूर ने भी गुपचुप की सगाई....Watch Photos

 

 

Related News