शशिकला बन सकती हैं तमिलनाडु की CM

चेन्नई। तमिलनाडु की सत्ताधारी एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला जल्द ही राज्य की सत्ता संभालेंगी। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है लेकिन इस बात के कयास लग रहे हैं कि राज्य का सीएम बदल सकता है और मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के स्थान पर महासचिव शशिकला स्वयं ही मुख्यमंत्री बन सकती हैं।

इस मामले मेें राज्य के प्रशासनिक क्षेत्र के अधिकारियों ने भी कहा है कि पन्नीरसेल्वम मुख्यमंत्री पद से हटाए जा सकते हैं। शशिकला को राज्य की कमान दिए जाने की बातें तो राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद ही होने लगी थीं। मगर तब पन्नीरसेल्वम को कमान दी गई थी।

अब माना जा रहा है कि शशिकला सीएम पद संभाल सकती हैं। गौरतलब है कि पार्टी में शशिकला को चिन्नमा कहा जाने लगा है और तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता को अम्मा कहा जाता था ऐसे मेें ये कहा जा सकता है कि शशिकला राज्य की मुख्यमंत्री बन सकती हैं।

एमजीआर की 100 वीं जयंती पर होंगे आयोजन, केंद्र करेगा डाक टिकट जारी शशिकला को संकट और शत्रुओं की चिंता जलीकट्टू को लेकर तमिलनाडु में उठ रहा जलजला

 

 

Related News