बिहार के गाँव में लगा चाइनीस प्रोडक्ट्स पर बैन

चीन का माल बहुत खरीद लिए। अब लग चूका है बैन। जी हाँ, बिहार के औरंगाबाद जिले के एक गांव में ग्राम कचहरी ने हाल ही में चीन के हर तरह के सामान की खरीदारी और बिक्री पर रोक लगा दी है। इसका कारण है कि चीन पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहा है।

इसलिए इसके सामान पर रोक लगा दी गई है। सरपंच गुड़िया देवी कहती हैं कि 'हमने चीन में बने सामानों को बैन करने का फैसला किया है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी चाइनीज़ सामान का प्रयोग न करें,क्योंकि वो दुश्मन का साथ दे रहा है।

हालाँकि ये बात पहली बार सुनने में आई है कि किसी गांव में चीन के सामान को बंद करने का फैसला लिए है। यहाँ कि ग्राम कचहरी के सदस्य बाबन मेहता के अनुसार, 'हमें चीन में बने हुए सामान को नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से उसकी अर्थव्यवस्था कमजोर होगी.'चीन के अधिकतर सामान भारत के गांव में मिलते हैं और सस्ते दामो पर ये उपलब्ध होते हैं।

इस लड़की की शक्ल तो बार्बी जैसी है लेकिन बॉडी

इस लड़की की मदद से खिल उठा एक गार्ड का चेहरा

रंग बिरंगे पतझड़ में प्यारे प्यारे डॉग्स की तस्वीरे

Related News