चीनी नागरिकों को मिलेगा ई - वीज़ा का लाभ

नई दिल्ली : अपने चीन दौरे के तहत चीनी नागरिकों के लिए भारत के वीज़ा नियम को शिथिल किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को केंद्र सरकार ने हाल ही में बल दिया है। जी हां, सरकार ने चीनी नागरिकों के लिए ई - वीज़ा की सुविधा दी है।इसके पीछे यह बात कही गई है कि इस वीज़ा सुविधा से भारत में विदेशी पर्यटकों को बढ़ाया जा सकेगा। यह वीज़ा देश के 9 एयरपोर्ट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। चीनी नागरिक लैंड करने के लिए इन एयरपोर्ट्स का उपयोग कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुविधा के प्रारंभ होने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने सोश्यल मीडिया साईट वेबो के माध्यम से कहा कि मैं इस सुविधा के शुरू होने से बहुत खुश हूं। चीन के जिन नागरिकों के पास पासपोर्ट है वे ई - टूरिस्ट वीज़ा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इस दौरान कहा गया है कि चीन दौरे पर मैंने वीज़ा को लेकर चर्चा की थी और भारत सरकार ने अपना वादा पूरा किया। उल्लेखनीय है कि वेबो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 1.76 लाख फाॅलोवर हैं। नरेंद्र मोदी ने अपना यह संदेश इस वेबसाईट पर चीनी भाषा में लिखा। जिसे बहुत सराहा गया।

Related News