संदिग्ध लोगों का पता लगाने में सक्षम है यह रोबोट

हाल में एक ऐसे रोबोट के बारे में जानकारी सामने आयी है, जो संदिग्ध लोगो का पता लगाने में सक्षम है. जिससे यह सुरक्षा के तौर पर मुख्य रूप से इस्तेमाल किये जा सकते है.

अभी ये रोबोट चीन के दक्षिण गुआंतोंग प्रांत में तीन बंदरगाहों पर सीमाशुल्क अधिकारियों के तौर पर स्थापित किये गए है. यह रोबोट कुल 28 भाषा और बोलिया बोल सकते है. जिसमे कैटोनीज, मंदारिन, अंग्रेजी और जापानी प्रमुख है.

ये रोबोट हाई टेक्नोलॉजी पर आधारित है. जो चेहरे की पहचान कर सकते है, साथ ही संदिग्ध लोगो की पहचान कर सुरक्षा एजेंसी को सूचित कर सकते है. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी द्वारा मिली खबर में बताया गया है कि यह रोबोट काम करने के साथ साथ चलने और बोलने में भी सक्षम है.

रोबोट के द्वारा होगी अब सर्जरी

Related News