चीनी नागरिक शराब की बोतलों के साथ गिरफ़्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लगे हुए करीब दो साल से ज्यादा का समय निकल चूका है. लेकिन बावजूद इसके यहाँ की सरकार को अब तक इस और कोई बड़ी सफलता या कामतयाबी हासिल नहीं हुई है. ताजा मामले में राजधानी पटना के एक गेस्ट हाउस के कमरों से शराब की कई बोतलें पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ली है . और मामले में चीन के एक नागरिक को भी पकड़ा गया है. 

घटना के बाद पटना SSP  ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद के अलीनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर शराब की कई बोतलें जब्त की गई हैं. पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस के दूसरे कमरों में भी चीनी नागरिक ही यहाँ रुके हुए है.

जानकारी के मुताबिक गेस्ट हाउस के जिन कमरों से शराब की बोतलें हासिल की गई हैं, वे कमरे चीन की जानी-मानी मोबाइल कंपनी के अधिकारियों के नाम पर बुक किये गए थे. मामले में कंपनी के ही एक अधिकारी डब्ल्यूयू चुआंगयोंग को शराब की कई बोतलों के साथ हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस मामले की जाँच में लग चुकी है. उक्त आरोपी चीनी नागरिक छापेमारी के वक्त भागलपुर गए हुए थे, जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं की गई है. 

दाती महाराज ने क्राइम ब्रांच से की यह मांग

अवैध रिश्ते ने ली कई जानें

शराब पीने से मना किया तो उतारा मौत के घाट

 

Related News