Gymnastics Championships : चीन ने हासिल किया पुरुष पैरलेल बार्स खिताब

ग्लासगो : विश्व जिमनास्टिक चैम्पियनशिप 2015 में बीते दिन यानि कि रविवार को चीन के यू हाओ ने पुरुषों की पैरलेल बार्स प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की है। स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित टूर्नामेंट के पैरलेल बार्स के पुरुष वर्ग में रविवार को खेले गए मैच में चीन के हाओ ने शानदार जीत दर्ज की है और खिताब अपने नाम किया।

चीन के 23 वर्षीय जिमनास्ट ने फाइनल मुकाबले में 16.216 अंक प्राप्त किये है और जीत दर्ज की। यूक्रेन के वेरनिएव ओलेग ने 16.066 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया। 

टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में अजरबैजान के स्टेपको ओलेग और चीन के डेंग शुदी को समान अंकों के लिए कांस्य पदक मिला। दोनों ने 15.966 अंक प्राप्त किये है।

Related News