चीन तैनात करेगा तैरता हुआ परमाणु बिजली प्लेटफार्म

बीजिंग : खबर है कि चीन अपना पहला तैरता हुआ समुद्री परमाणु ऊर्जा प्लेटफार्म विवादित दक्षिण चीन सागर में तैनात करने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है. ग्लोबल टाइम्स अखबार के अनुसार परमाणु ऊर्जा प्लेटफार्म से दक्षिण चीन सागर में द्वीप पर निर्माण कार्य करने से परमाणु क्षमता में वृद्धि हो सकती है.

जानकारी के अनुसार इन तैरते परमाणु प्लेटफार्म को अन्यत्र भी ले जाया जा सकता है, इससे उस क्षेत्र में भी बिजली की आपूर्ति सहज हो सकती है.

कम्पनी के अधिकारी लियु झेंगगु ने बताया कि इस परमाणु ऊर्जा प्लेटफार्म को चाइना शिप बिल्डिंग इंडस्ट्री कार्प की ओर से तैयार किया जा रहा है.

Related News