इस देश ने बनाया ऐसा हथियार की होगी जलन

बीजिंग : चीन ने एक ऐसा वेब हथियार निर्मित कर लिया है जिसका निशाना बनने वाले व्यक्ति को असहनीय जलन होती है और इसे भीड़ को नियंत्रित करने, समुद्री डकैतों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस हथियार से निकलने वाली तरंग किरणों के माध्यम से त्वचा के भीतर जल अणुओं को उत्तेजित करके मानव शरीर को चोट पहुंचाए बिना असहनीय दर्द दिया जा सकता है. 

जानकारी के अनुसार, इसकी मारक क्षमता 80 मीटर है लेकिन शक्ति बढ़ाने के यंत्र का प्रयोग करके इस क्षमता को 1 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पेन रे के नाम से जाने जाने वाले ऐसे हथियार विकसित करने वाला चीन अकेला देश नहीं है. अमेरिका ने भी रक्षा विभाग के नॉन लेथल वेपंस प्रोग्राम के तहत एक्टिव डेनियल सिस्टम विकसित किया है और इसे 2010 में अफगानिस्तान में इस्तेमाल किया गया था.

Related News