चीन ने भारत से डोकलाम में सेना हटाने के लिए कहा

बीजिंग। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारत को सिक्किम मसले पर धमकाया है। दरअसल भारत और चीन के बीच सिक्किम में सीमा विवाद गहरा गया है। यहाॅं भारतीय क्षेत्र में चीन दाखिल हो गया था। जिस पर डोकलाम में भारत ने चीन को चेताया और कहा कि वह भारतीय सीमा क्षेत्र में दाखिल हो रहा है जबकि चीन यहाॅं से भारतीय सेना को पीछे हटने के लिए धमकी दे रहा है।

इस मामले में चीन की सेना पीएलए के वरिष्ठ कर्नल ली ली द्वारा कहा गया कि यदि भारत झड़प से बचना चाहता है तो फिर उसे डोकलाम से सैनिक वापस बुलाने होंगे। हालांकि भारत कह चुका है कि डोकलाम से सेना हटाने का उसका इरादा नहीं है लेकिन चीन सरकार भारत के कुछ पत्रकारों को स्पाॅन्सर कर रही है इन पत्रकारों से चर्चा में चीन ने भारत को सेना हटाने के लिए कहा है।

इन पत्रकारों को चीन स्थित गैरीसन क्षेत्र में ले जाया गया। यह क्षेत्र बीजिंग के समीप है। इन पत्रकारों को यहाॅं ले जाने का उद्देश्य चीन की शक्ति दिखाना था। इन लोगों को चीन की काॅम्बेट स्किल्स को लेकर जानकारी दी गई। इस मामले में कर्नल ली द्वारा कहा गया कि चीन के क्षेत्र में इस तरह की घुसपैठ भारतीय सैनिकों द्वारा  की गई है।

रूस ने बताया भारत चीन के बीच विवाद में जवाबदार है चीन

चीन ने कहा हमारी भी सब्र की सीमा है, भारत भ्रम छोड़े

विजेंदर के सामने ढेर हुआ चीनी माल जुल्फिकार मैमेतिअली

 

 

Related News