चीन को फूटी आंख नहीं सुहाया भारत का परीक्षण

पेइचिंग : भारत द्वारा मिसाइलों को विकसित करने और परीक्षण करना चीन को फूटी आॅंख नहीं सुहा रहा है और इसके चलते ही चीन ने यह कहा है कि यदि भारत अपने कदम पीछे नहीं हटाता है तो वह अपने दोस्त पाकिस्तान को मदद दे सकता है।

चीन का इशारा पाकिस्तान को मिसाइल विकसित करने में मदद देने की तरफ था। गौरतलब है कि भारत ने बलिस्टिक मिसाइलों को विकसित करने के साथ ही परीक्षण किया है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक विशेष संपादकीय में लिखा है कि भारत यदि अपनी सामरिक शक्ति में बढ़ोतरी करने या लंबी दूरी की मिसाइलों को सामरिक बेड़े में शामिल करता है तो वह पाकिस्तान को भी मिसाइल बनाने में मदद करेगा।

समाचार पत्र में लिखा गया है कि जिस तरह से भारत अपनी सामरिक ताकत को मजबूत कर रहा है, उससे भले ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को आपत्ति नहीं हो लेकिन भारत के मिसाइल परीक्षण से पाकिस्तान में भी परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइलों की संख्या बढ़ेगी और इसमें चीन अपने दोस्त पाकिस्तान को मदद करेगा।

भारत को पोत भेदी हारपून मिसाइलों की आपूर्ति करेगा अमेरिका

 

Related News