चीन ने बनाई शक्ल बदलने वाली मिसाइल, पैसेंजर ट्रेन में हो जाएगी तब्दील

बीजिंग : चीन ने गुरुवार को लंबी दूरी की मिसाइल डीएफ-41 का सफल परीक्षण किया। रेल-कार आधारित इस मिसाइल की मारक क्षमता 7500 मील से ज्यादा है अर्थात् अमेरिका भी इसके दायरे में होगा। यह मिसाइल दोहरी मारक क्षमता वाला है। रेल कार के हाइ स्पीड प्लेटफॉर्म के कारण यह और अधिक खतरनाक हो जाता है। यह मिसाइल चमत्कारी भी है।

बिल्कुल किसी हॉलीवुड मूवी की तरह यह मिसाइल दुश्मन को चकमा देने के लिए अपनी शक्ल भी बदल सकता है और खुद को पैसेंजर ट्रेन की शक्ल दे सकता है। लोड करने के लिए इसे सुरंग जैसी सुरक्षित जगहों पर ले जाना होगा। उफरोक्त जानकारी चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल यांग युजून ने दी।

युजून ने साथ ही यह भी जानकारी दी कि चीन दक्षिणी चीन सागर में दूसरा व तीसरा विमान पोत बना रहा है। जिस पर अमेरिका समेत कई देश अपना दावा करते है।

Related News