चीन ने लगाई विदेशी मीडिया की अभियक्ति की आजादी पर रोक

चीन : विदेशी मीडिया की अभिव्यक्ति की आजादी पर चीन सरकार ने रोक लगाई है चीन सरकार चाहती है की चीन में किसी भी विदेशी मिडिया का हस्तक्षेप नहीं हो पाये इस प्रतिबंध के अगले महीने से लागू होने की घोषणा की गई है.  

विदेशी मीडिया के लिए चीन के उद्योग और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मंत्रालय ने नए निर्देश जारी किए हैं इस प्रतिबन्ध में विदेशी मीडिया अपने कंटेंट, सुचना, एनिमेशन मानचित्र गेम्स, साउंड, विचारो की प्रकृति शब्दों के द्वारा रोक लगा दी है. विदेशी मीडिया के पास जब तक  स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो, फिल्म और टेलीविजन की अनुमति नहीं होगी तब तक विदेशी मीडिया कोई भी सूचनाऍ चीन में प्रकाशित नहीं कर सकती है. 

जिसका तात्पर्य यह है की चीनी सरकार की कम्पनियो को ही ऑनलाइन पब्लिशिंग का अधिकार होगा जो कि सरकार के विचारों के लिए कठोर सेल्फ-सेंशरशिप का पालन करते हैं,  इसके साथ ही यह कदम चीन के राजनैतिक माहौल में बढ़ते प्रतिबंधों को भी उजागर  करता इसके साथ नेतृत्व सार्वजनिक भाषण और विचार पर रोक लगाकर चीन अपने प्रभाव को दिखाना चाहता है. 

Related News