चीन लगाएगा जनसंख्या पर लगाम

चीन : चीन अपनी जनसंख्या पर पूरी तरह काबू पाने की तैयारी कर रहा है, राजधानी बीजिंग की तेजी से बढ़ती जनसंख्या को वह पूरी तरह सीमित कर देना चाहता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजिंग प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बीजिंग की जनसंख्या इस साल के अंत तक 2.18 करोड़ से कम ही रहे. बीजिंग के महापौर वांग अंशुन का कहनाहै कि बड़े शहर के मर्ज' का इलाज करने के लिए आक्रामक कदम उठाए जाएंगे.

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे शहर के संसाधनों और पर्यावरण पर दबाव बढ़ता जा रहा है. 2014 के अंत तक शहर की स्थायी निवासी आबादी 2.15 करोड़ थी. इनमें से 1.28 करोड़ आबादी 6 शहरी जिलों की थी. बीजिंग-तियांजिन-हेबी क्षेत्र के कॉओर्डिनेटेड डेवलपेंट प्लानिंग आउटलाइन के मुताबिक, बीजिंग की जनसंख्या 2020 तक 2.3 करोड़ से कम रहनी चाहिए.

Related News