चीन कर रहा सैनिकों को कम करने की तैयारी

बीजिंग। चीन और भारत के बीच तो अक्सर टकराव के हालात बनते हैं। कई बार चीन की सेना भारतीय सीमा क्षेत्र में आ जाती है। चीन की सेना अब जमकर कटौती करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चीन के पास करीब 23 लाख सैनिक हैं। इस दौरान कटौती कर इसे 10 लाख तक पहुंचाने की चीन की तैयारी है। यह चीन की सेना की सबसे बड़ी कटौती होगी।

मिली जानकारी के अनुसार पीएलए द्वारा चीनी सोशल साईट वीचैट अकाउंट में यह लिखा गया है कि सैन्य क्षमता वाले पुराने ढांचे के स्वरूप को बदल दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पीएलए द्वारा जमीनी लड़ाई और आतंरिक रक्षा पर केंद्रित किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार 8.50 लाख सैनिक चीन की सेना में थे। मगर अब चीन की सेना की शक्ति को लेकर आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। हालांकि चीन पीएल,नौसेना, पीएल,स्ट्रैटजिक सपोर्ट फोर्स एवं पीएल,रॉकेट फोर्स में सैनिकों की संख्या बढ़ाने के प्रयास में है।

आईसीपीआर ने प्लानिंग एंड रिसर्च पद के लिए निकाली भर्ती

LAVA लांच कर सकता है Lava Z60 स्मार्टफोन, जाने क्या है इसमें खास

MOTO ने दस हजार से भी कम कीमत में लांच किया यह स्मार्टफोन

 

 

 

 

Related News