चीन ने किया विवादित समुद्र सीमा पर कब्ज़ा

चीन: चीन की हरकतों ने अमेरिका के भी नाक में दम कर दिया है. चीन की इस चाल ने सभी देशो को चौका दिया है और अमेरिका, भारत, जापान, वियतनाम फिलीपीन्स सहित अन्य सहयोगी देशो के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन गया है. चीन ने दक्षिणी चीन समुद्र के विवादित हिस्से में टापू बनाए है. चीन का दावा है की टापू दक्षिण चीन सागर में नौवहन और उत्पादन सहायता करने के लिए बेहतर सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए चीन को सक्षम बनाने के लिए है. चीनी अधिकारयों ने कहा, "हम अप्रत्याशित टकराव से बचने के लिए भरसक प्रयत्न किया है". 

US ने कहा की चीन के विवादित समुद्र क्षेत्र में टापू बनाके समुद्र परिवहन की आज़ादी को खतरा में डाला है खास कर जब टापू सैन्य सुविधाओं की मेजबानी करने के लिए पर्याप्त हो. पेंटागन से जारी बयान के अनुसार अमेरिका विवादित समुद्र में हर उस जगह जलयात्रा करेगा जो अंतरराष्ट्रीय कानून की दी अनुमति के अनुसार है. US के सामरिक और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र द्वारा जारी किये गई उपग्रह छवि के अनुसार वह पर 3 हवाई पटिया और बंदरगाह है जो ज़रूरत पड़ने पर चीन की सैन्य क्षमताओ को बढ़ा देगा. इस मसले की समीक्षा जल ही होगी. 

Related News