चीन में तैयार हुआ, 30 फुटबॉल ग्राउंड जितना बड़ा टेलिस्कोप, एलियंस खोजने में करेगा मदद

बीजिंग: चीन में दुनिया का सबसे बड़े टेलिस्कोप तैयार किया गया है. 30 फुटबॉल ग्राउंड जितने बड़े इस टेलीस्कोप  4,500 पैनल लगे हैं. इस टेलीस्कोप से एलियंस की मौजूदगी का पता लगाया जा सकता है. टेलीस्कोप को बनने में 12 अरब रुपए (185 मिलियन डॉलर) का खर्च आया है. 

साउथ-वेस्ट चाइना के गुईझोऊ प्रॉविन्स में लगे इस टेलीस्कोप का  डायमीटर 1.6 किलोमीटर है. जिससे चालू होने के बाद इससे स्पेस में 1,000 लाइट ईयर्स दूर के तारों के बारे में इन्फॉर्मेशन जुटाई जा सकेगी. टेलिस्कोप के 5 किलोमीटर दायरे में रहने वाले 9,000 लोगों को रीलोकेट किया गया है. 

इससे पहले नॉर्थ अमेरिका के पोर्टो रीको का एरेसिबो ऑब्जर्वेट्री सबसे बड़ा टेलिस्कोप था. जिसका  डायमीटर 300 मीटर था. चीनी वैज्ञानिकों के मुताबिक, नए टेलिस्कोप से स्पेस को और करीब से जानने व समझने में देश की कैपेसिटी बढ़ेगी. दावे के मुताबिक, यह टेलिस्कोप स्पेस के कमजोर रेडियो सिग्नल्स को भी आसानी से रिसीव कर सकेगा. इसके अलावा यह पता लगाना भी आसान होगा कि स्पेस के अनदेखे हिस्सों में जीवन मौजूद है या नहीं.

Related News