वियतनाम हवाई अड्डो के कंप्यूटर को चीन ने किया हैक

हाल में मिली खबरों से पता चला है कि चीन द्वारा वियतनाम के दो हवाई अड्डो के कंप्यूटर को चीन द्वरा हैक कर लिया गया है. हैक किये गए इन कंप्यूटर में साउथ चाइना सी में वियतनाम के दावों की आलोचना करने वाले संदेश दिखाई दे रहे है.

चीन और वियतनाम के बिच एक क्षेत्र को लेकर तकरार के चलते इसे हैक किया गया है. वियतनाम जिस क्षेत्र पर दावा जताता है, चीन भी उस क्षेत्र पर दावेदारी करता है. हाल ही में हैग ट्रिब्यूनल ने साउथ चाइना सी में चीन के दावों को ख़ारिज किया है. 

वियतनाम के परिवहन मंत्रालय ने हैकिंग के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. इसी के साथ बताया गया है कि हनोई और हो ची मिन शहर के हवाईअड्डों के कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर लिया गया है, जिसके चलते  हवाईअड्डों पर लगी स्क्रीन और साउंड सिस्टम पर वियतनाम और फिलीपीन्स विरोधी स्लोगन आने लगे. इसी के साथ कुछ समय के लिए वियतनाम एयरलाइन्स की वेबसाइट भी हैक कर ली गयी थी.

Related News