चीन: विवादित द्वीप पर पहली बार उतारा गया सैन्य विमान

बीजिंग: भारत के पडोसी चीन द्वारा विवादित दक्षिणी चीन सागर पर बनाए गए द्वीप के रनवे पर पहली बार सार्वजानिक रूप से लड़ाकू विमान उतारने की बात स्वीकार की है, सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है, 

फिएरी कोस्ट रीफ (Fiery Cross Reef) पर निर्मित इस रनवे की लंबाई 3,000 मीटर (10,000 फुट) बताई जा रही है, अमेरिका ने पहले इस मामले में चीन की निंदा की है, अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया था का चीन भविस्य में इस द्वीप का इस्तेमाल अपने सैन्य कार्यवाई के लिए कर सकता है, जबकि चीन द्वारा इस बात से इंकार किया गया था,

'पीपल्स लिबरेशन आर्मी डेली' की रिपोर्ट के अनुसार एक चीनी सैन्य विमान द्वीप के ऊपर से उड़न भर रहा था, तब ही उसेइमरजेंसी कॉल पर फिएरी कोस्ट रीफ से तीन गम्भीर रूप से बीमार लोगो को ले जाने के आदेश मिले थे, जिसके बाद चीनी सेना का प्लेन द्वीप पर उतरा गया था, 

इस इलाके पर चीन के अलावा भी समय समय पर वियतनाम, मलेशिया, ब्रूनेई, फिलीपीन्स और ताइवान भी अपना दावा पेश करते रहे है, 

Related News