चीन ने दुकानदारों से जब्त किये तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के फोटो

चीन : चीन के सिचुआन प्रांत में जहाँ बड़ी संख्या में तिब्बती निवास करते है, वहाँ से चीन सरकार ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के फोटो जब्त करना शुरू कर दिए है, तिब्बती लोग दलाई लामा का अपना पथ प्रदर्शक और आदर्श मानते है और दलाई लामा को अपना मार्गदर्शक मानते है.

चीन सरकार के द्वारा धर्मगुरु दलाईलामा के फोटो जब्त करने की जानकारी सत्तारुड कम्युनिस्ट पार्टी के नजदीकी माने जाने वाले अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने दी, सिचुआन प्रशासन ने दुकानदारों को आदेश दिया की वे दलाई लामा के सभी फोटो प्रशाशन को जमा कराये इस कार्यवाही में सांस्कृतिक ब्यूरो के कर्मियों, पुलिस और कानून प्रवर्तन के दल को गठित किया है.

चीन में सिचुआन प्रशाशन यह कार्रवाई इसे समय शुरू की है जब बीजिंग ने दलाई लामा को खतरनाक अलगाववादी बताया है. बीजिंग इससे पहले भी दलाई लामा के खिलाफ कई विवादित बयान दे चूका है. तिब्बती लोग सिचुआन प्रशासन की इस कार्रवाई को गलत ठहराकर उनके सांस्कृतिक मान्यताओं के दमन की शुरुआत बता रहे है.

Related News