चीन ने नेपाल तक बनाया सड़क और रेल मार्ग

नेपाल : चीन द्वारा भारतीय हितों के खिलाफ कदम उठते हुए चीन ने नेपाल के काठमांडू के लिए सड़क और रेल के मार्ग खोले गए है. बुधवार को चीन के गांसू प्रांत की राजधानी लंझोऊ से एक 83 कंटेनरों में लेकर 43 कोच वाली मालगाड़ी तिब्बत तक के लिए रवाना की गयी.

तिब्बत से यह सभी कंटेनर सड़क मार्ग के जरिये नेपाल भेजू जायेंगे जिसके कुल 10 दिन का समय लगेगा. नेपाली सीमा से नेपाल के वहां कंटेनर को 160 किलोमीटर का समर तय करते हुए काठमांडू पहुंचाएंगे. इससे पहले यह सफर 35 दिनों के लम्बे समय में तय किया जाता है. 

चीन और नेपाल के बीच यह व्यापर बढ़ाने और रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है. जिसके अंतर्गत चिन से काठमांडू तक नई रेल लाइन और सड़क बनवाए गए है. 

Related News