संतान सुख की कामना पूरी करें यह स्त्रोत

यदि संतान प्राप्ति की चाहत पूरी नहीं हो रही है तो भगवान गणेश की शरण में तो जाना ही चाहिए वहीं ज्योतिषियों द्वारा संतानगणपति स्त्रोतम् का नियमित और विधि विधान के साथ पाठ करने की भी सलाह दी जाती है।

इस पाठ को नियम से करने से भगवान गणपति का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होता है, इस विश्वास के साथ नियम से स्त्रोत का पाठ करने की जरूरत है। वैसे भी भगवान गणेश मंगल करने वाले देवता है तो वहीं संकट को भी दूर करने में वे देर नहीं लगाते है तो फिर पुत्र प्राप्ति की चाहत वे क्यों पूरी नहीं कर सकते। ऐसा माना जाता है कि संतान सुख में यदि बाधा आती है तो इस पाठ को करने से फल अवश्य ही प्राप्त होता है।

3 बच्चो की सिंगल माँ है हिट गानो की सिंगर, कर रहीं है वेकेशन एन्जॉय

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए स्ट्रिक्ट होना भी जरूरी है

 

Related News