बल श्रम : चाइल्ड हेल्प लाइन ने बच्चों को कराया आज़ाद

भोपाल : बाल श्रम जैसे अपराध को मिटने के लिए चाहे जितनी भी पहल कर लो लेकिन इसकी जड़ ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. बाल श्रम से जुड़ा ऐसा ही संगीन मामला सामने आया है .गुरुवार को जबलपुर स्टेशन से चाइल्ड लाइन ने 6 नाबालिग बच्चों को आज़ाद कराया है. जानकारी के मुताबिक इन बच्चों को सोमनाथ एक्सप्रेस से करेली ले जाया जा रहा था.

चाइल्ड लाइन काउंसलर जोगेंद्री पठारिया के अनुसार, रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जागृति हिंदू संगठन प्लेटफार्म पर भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वास की दिशा में कार्य करती है.

उसे सूचना मिली थी कि, एक महिला रुक्मणी और मनीष नामक शख्स 10 साल से लेकर 13 साल तक के 6 बच्चों को सोमनाथ एक्सप्रेस से करेली ले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इन नाबालिग बच्चों को करेली में शादी में काम के लिए ले जाया जा रहा था.

Related News