पिता की छोटी सी भूल ने ली मासूम बच्चे की जान

यूएई : वैसे तो हम सामान्य जीवन में छोटी मोटी भूल करते रहते है. कुछ गलतियों से कम तो कुछ से बहुत बड़ा नुकसान होता है. लेकिन क्या हो यदि आपकी एक गलती से आपके मासूम बच्चे की जीवन लीला ही समाप्त हो जाये. ऐसा ही एक मामला  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी सामने आया है जहा एक पिता अपने चार साल के बेटे को कार में बंद करके भूल गया. 

कार में गर्मी और दम घुटने की वजह से चली गयी मासूम की जान

शारजाह के अल रमसा क्षेत्र में शुक्रवार को अपने बेटे को लेकर घर लौट रहे पिता को लगा की बच्चा भी कार से उतर गया है. उन्होंने कार लॉक कर दी. कार उनके घर के बाहर खड़ी रही. पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने बच्चे को कार में मृत पाया. बच्चे को अल खेजामी स्थित अल कासिमी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत करार दिया. शारजाह पुलिस ने हाल ही में चलती हुई इंजन के साथ कार में बच्चों को न छोड़ने की चेतावनी दी है. पिछले साल भी शारजाह में इस तरह के पांच मामले देखने को मिले है.

Related News