राजस्थान में भी चिकनगुनिया का कहर

जयपुर : दिल्ली और अन्य शहरों के साथ ही अब राजस्थान में भी चिकनगुनिया कहर बनकर लोगों पर टूटने लगा है। राजस्थान के कई शहर चिकनगुनिया की चपेट में आ गया है और इसके चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। चिकनगुनिया के साथ ही डेंगू का भी प्रकोप राजस्थान में देखा जा रहा है।

मंत्री जी आये चपेट में 

बताया गया है कि राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौर और कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी बीमारी की चपेट में आकर अपना इलाज करा रहे है। चुंकि मामला मंत्रियों का है इसलिये उनकी सेवा में चिकित्सकों की बड़ी टीम जुटी हुई है वहीं जिस अस्पताल में ये दोनों अपना इलाज करा रहे है, वहां भी इन्हें बेहतर चिकित्सा व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है।

इधर राजस्थान सरकार ने बीमारी फैलने के चलते चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया है वहीं सरकारी चिकित्सकों की छुट्टियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य में चिकनगुनिया और डेंगू के कारण कोई 6 लोगों की मौत हो गई है।

Related News