PM मोदी के सामने भावुक हुए चीफ जस्टिस

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर ने कहा कि न्यायाधीशों पर भी काम का बड़ा बोझ है। देश की अदालतों में जजों की कम तादाद का हवाला देते हुए कहा कि लोग बड़ी मुश्किल से समझ पाते हैं कि हम कितने तनाव में काम करते हैं। दरअसल मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने एक कार्यक्रम में अपनी परेशानी जाहिर की। इस दौरान वे भावुक हो उठे। न्यायाधीशों की परेशानी व्यक्त करते समय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित थे।

दरअसल वे राजधानी में जजों और मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जब न्यायमूर्ति ठाकुर अपना उद्बोधन दे रहे थे तो वे भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन प्रकरण बहुत अधिक होते हैं ऐसे में न्यायाधीशों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार न्यायिक प्रणाली द्वारा मांग की गई लेकिन सरकारें इस दिशा में कार्य नहीं कर पाईं।

उन्होंने कहा कि जब एक भारतीय जज 2600 मामलों की सुनवाई करता है तो एक अमेरिकी जज केवल 81 मामलों की सुनवाई ही करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस समस्या को हल के प्रयास करने की बात कही। 

Related News