सेहत के साथ सुंदरता भी बढ़ाता है चिकन ड्रमस्टिक्स

जी हाँ आज हम आपको बता रहे है ऐसी रेसिपी जो आपकी हेल्थ के साथ त्वचा का भी ध्यान रखती है तो आज ही ट्राई कीजिए ये टेस्टी हैल्दी चिकन ड्रमस्टिक्स रेसिपीज।   सामग्री:-   - चिकन 6 - अदरक 1 टेबल स्पून - मैदा 2 टेबल स्पून - मकई का आटा 2 टेबल स्पून - अंडे फेटे हुए 2 - काली अौर लाल मिर्च 1/4 टीस्पून - शुगर चुटकी भर - नमक स्वादानुसार - सोया सॉस 1 टेबल स्पून - तेल तलने के लिए   बनाने की विधि:-   1. सबसे पहले एक बॉडल में सोया सॉस, अदरक, लहसुन पेस्ट और शुगर मिलाएं।    2. अब इसमें चिकन विंग्स को मिलाकर आधे घंटे के लिए रख दें।    3. अब मकई का आटा, मैदा, नमक, मिर्च को मिलाकर एक स्मूथ बैटर बना लें।    4. फिर इसमें अंडों को फेंटें अौर साथ ही कड़ाही में तेल गर्म करें।   5. अब विंग्स को बटर में डालकर इन पर अच्छी तरह से कोट कर दें और ड्रमस्टिक्स को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।    6.चिकन ड्रमस्टिक्स को गर्मा गर्म प्याज और नींबू की स्लाइस से गार्निश करके सर्व करें। 

Related News