छत्तीसगढ़: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान

जिस प्रकार से बोर्ड परीक्षा की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं, उसे देखते हुए बोर्ड भी एक के बाद एक अधिसूचना जारी कर रहा है. हाल ही में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं के परीक्षा कार्यक्रम की समय-सारिणी जारी की है. जहां 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च तक चलेगी. वही 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होगी जो कि, 2 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.

दसवीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम...

5 मार्च - गणित 8 मार्च- प्रथम भाषा - विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू 10 मार्च- सामाजिक विज्ञान 13 मार्च- विज्ञान 15 मार्च- तृतीय भाषा 17 मार्च- द्वितीय व तृतीय भाषा - सामान्य हिंदी 21 मार्च- द्वितीय व तृतीय भाषा - सामान्य अंग्रेजी 23 मार्च - व्यावसायिक पाठ्यक्रम 26 मार्च- दिव्यांग छात्रों के लिए संगीत, ड्राइंग एवं पेंटिंग 28 मार्च- पर्यावरण

बारहवीं कक्षा का परीक्षा कर्यक्रम...

7 मार्च- पर्यावरण 9 मार्च- प्रथम भाषा : विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू 12 मार्च- द्वितीय भाषा : सामान्य हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषाएं 14 मार्च - अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, एलीमेंट्स ऑफ एनिमल हस्बेण्ड्री एंड पोल्ट्री फॉर्मिंग, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, एलीमेंट्स आॅफ साइंस 16 मार्च- भारतीय संगीत, ड्राईंग एंड डिजाइनिंग, डांसिंग, स्टेनो टाइपिंग, कृषि, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, हाेम साइंस एनाटामी फिजियोलॉजी 20 मार्च - इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंट्स ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, एलीमेंट्स आॅफ साइंस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर, ड्राईंग एंड पेंटिंग, फूड एंड न्यूट्रीशन 22 मार्च- कंप्यूटर एप्लीकेशन 24 मार्च- भूगोल 26 मार्च- रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाइल सर्विस टेक्निशियन 27 मार्च- गणित 28 मार्च- वाणिज्यिक गणित 31 मार्च- संस्कृत, संस्कृत विशिष्ट 2 अप्रैल - राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कमर्शियल ज्योग्राफी, इंडस्ट्रियल आर्गेनाइजेशन, क्राप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड.

साइंस से सम्बंधित कुछ ख़ास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

CBI में नौकरी का शानदार अवसर, पोस्ट ग्रेजुएट करें आवेदन

प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News