अति दुर्गम क्षेत्र छांगताश में मोबाइल टावर स्थापित

श्रीनगर/छांगताश : खबर है की छांगताश में मोबाइल सिग्नल न होने से लोगों को बहुत सी दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यह इलाका समुद्र की सतह से करीब 16 हजार फुट की ऊंचाई पर है और यहां बीएसएनएल के लिए मोबाइल टावर स्थापित करना संभव नहीं था। इसी को ध्यान में रखकर भारतीय सैना ने बीएसएनएल के साथ मिलकर वहां एक टॉवर को लगाया है तथा जल्द ही उसे गतिशील बनाने के लिए उस और कार्यरत है | टावर के लगने से गांव के लोगो को बहुत सी मुश्किलो से छुटकारा मिला गया है |

इसकी सहायता से अब वे आसानी से कही पर भी अपने रिश्तेदारो व परिचितों से संपर्क कर सकते है | टावर न लगने से लोगो को बहुत ही समस्या होती थी जो अब दूर हो गई है | सैना की सिग्नल रेजिमेंट त्रिशूल के अधिकारी इस टॉवर को और गतिशील बनाने में जुट गए है ताकि वहां की आम जनता को इस का फायदा ज्यादा से ज्यादा हो | इस सुविधा के कारण वहां के लोगो के मोबाईल पर अब सिगनल मिलने लगे है | तथा इस सुविधा से अब वहां सामाजिक व आर्थिक विकास में और अधिक बढ़ोतरी होगी इस टावर के लगने से वहां की आम जनता ने बीएसएनएल व सैना का आभार माना है | 

Related News