शेव्रोले ने की नयी कार एसेंशिया की भारत में टेस्टिंग, जल्द हो सकती है लांच

2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश की गयी शेव्रोले की एसेंशिया को जल्द ही भारत में लांच करने की तैयारी की जा रही है । इसी के चलते पुणे में इस कार के टेस्टिंग की जा रही है। शेव्रोले एसेंशिया एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसे न्यू जनरेशन शेव्रोले बीट की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसे कंपनी के कोरिया स्थित ऑफिस में भारतीयों को ध्यान में रख कर ही डिजाईन किया गया है। इसमें बीट के कुछ फीचर्स नजर आ सकते है ।

यह कार एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो प्ले से लैस होगी । सुरक्षा के लिहाज से कार में डुअल एयर बैग एबीस और रिवर्स कैमरा लगा होगा । कार में Mylink2 इंफोटेक सिस्टम भी लगा होगा। कार 2 इंजन वैरिएंट में उपलब्ध होवी साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स होंगे।

Related News