ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने पुजारा को कहा 'रन मशीन'

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाज चेतश्वर पुजारा का बल्ला लगातार रन बना रहा है. पुजारा ने इस टेस्ट सीरीज में अपने आप को एक बार फिर साबित कर दिखाया है। उन्हें भारतीय टीम की दीवार कहा जा सकता है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक विराट लक्ष्य बनाया है। भारत ने अपनी पहली पारी 622 रन बनाकर घोषित की। 

पीबीएल : अवध वारियर्स ने चौथे मुकाबले में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को दी करारी शिकस्त

शानदार प्रदर्शन किया था

जानकारी के लिए बता दें भारत की ओर से एक बार फिर चेतश्वर पुजारा ने बहुमुल्य पारी खेली। उन्होंने 193 रन की पारी का योगदान दिया। पिछले मैच में भी पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी इस शानदार पारी के लिए उनकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। उनकी अपनी टीम की तो बात स्वाभाविक है लेकिन विपक्षी टीम की ओर से भी उनकी तारीफ लगातार देखने को मिल रही है।

स्पेनिश लीग : सैंटी कजोला के गोलों के कारण ड्रॉ हुआ रोमांचक मुकाबला

रनों की मशीन हैं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुजारा की इसी पारी को देखकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने एक ट्वीट कर उनकी पारी की सराहना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पुजारा टेस्ट खेलने वाली रनों की मशीन हैं।

ब्रिस्बेन इंटरनेशनल : सेमीफाइनल में पहुंची ओसाका

पहली पारी में शतक लगाने के साथ पंत ने रचा ऐसा इतिहास

विराट पर हुई हूटिंग से नाराज हुए पोंटिंग, कही ऐसी बात

Related News